सामाजिक दूरी बनाने के लिए यूपी के इस वकील ने बेटे संग बनाया पेड़ पर घर

बीते दो हफ्ते से पूरा भारत लॉकडाउन है, इसकी वजह है कोरोना वायरस का संक्रमण जिससे बचने का एक ही उपाय बताया जा रहा है और वो है सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग।


जो लोग सख्ती से इसका पालन कर रहे हैं वह इसके फायदे समझने लगे हैं। ऐसे ही हापुड़ के एक शख्स सामने आए हैं जिन्होंने सामाजिक दूरी के फॉर्मूले को बेहद गंभीरता से लेते हुए अपने घर नहीं बल्कि एक पेड़ पर अपना आशियाना बना लिया है।

हापुड़ के वकील मुकुल त्यागी वही शख्स हैं जिन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक पेड़ पर घर बना लिया। उन्होंने इसे 'ट्री हाउस' की संज्ञा दी है। हालांकि यह पूरी तरह से ट्री हाउस तो नहीं है बल्कि मुकुल ने सूखी लकड़ियों के फट्टों को पेड़ पर बांधकर एक प्लेटफॉर्म जैसा बनाया है, वह उसी पर रह रहे हैं।