लॉकडाउन में बीयर बेचने और खरीदने वालों को पुलिस ने पकड़ा - थाना साहिबाबाद इलाके में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर पकड़ा माई सिटी रिपोर्टर साहिबाबाद। थाना साहिबाबाद इलाके में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने लॉकडाउन के दौरान बीयर बेचते और खरीदते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से बीयर की बोतलें और १५ हजार रुपये भी बरामद किए हैं। थाना साहिबाबाद एसएचओ अनिल शाही ने बताया कि सूचना मिली थी कि डा. भीमराव अंबेडकर पार्क के सामने सरकारी बीयर की दुकान है। दुकान के ऊपर ही सेल्समैन रहते हैं। यह सेल्समैन लॉकडाउन में भी बीयर बेच रहा है। पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की तो शराब बेचते और खरीदते हुए चार लोगों को धरदबोचा। पुलिस ने लाइसेंस धारक संजय तोमर समेत विपिन, नितिन व विनय को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से बीयर की बोतल व बेचने से मिले 15 हजार रुपये बरामद किए गए। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
लॉकडाउन में बीयर बेचने और खरीदने वालों को पुलिस ने पकड़ा