एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को भी हर चौराहे पर पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराती रही। जो व्यक्ति बेवजह अपने घर से बाहर निकला। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। वहीं, कुछ दुकानदारों ने बिना अनुमति के अपनी दुकानें खोली। सूचना पर पुलिस पहुंची और दुकान बंद कराई। इसके बाद ऐसे दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक वह चार हजार 140 वाहनों का चालान कर चुके हैं। वहीं, 256 वाहनों को सीज कर चुके हैं। इसके अलावा पांच लाख 79 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूल चुके हैं। एसपी सिटी ने बताया कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन हो। इसलिए जिले की सीमाओं पर 110 स्थानों पर बैरियर लगाए हुए है। ताकि बाहर से कोई भी जिले के अंदर प्रवेश न कर सके। वहीं, जिले के अंदर से बाहर न जा सके। जिले के लोगों को परेशानी न हो, इसलिए प्रशासन और पुलिस की तरफ से तीन हजार 464 वाहनों को लोगों की सेवा में चलाया हुआ है। यह वाहन लोगों को उनके घरों तक सामान दे रहे हैं। मोहल्ले, गली कालोनियों को सैनिटाइज कर रहे हैं। साफ सफाई कर रहे हैं, कूड़ा उठा रहे हैं।
लॉकडाउन: 16 दिनों में 402 मुकदमे दर्ज, 785 नामजद