गाजियाबाद। कोविड-19 से चल रही जंग में गाजियाबाद पुलिस ने अपना एक दिन का वेतन (लगभग 42 लाख रुपये) राहत कोष में जमा कराया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जनपद के सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी तनख्वाह में से 1 दिन का वेतन जमा कराया है, जबकि उन्होंने दो दिन का वेतन दिया है।...... एसएसपी का कहना है कि आपदा के समय हर सक्षम व्यक्ति को मदद के लिए आगे आना चाहिए। डीजीपी के निर्देश के बाद सभी पुलिसकर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन देने पर सहमति जताई थी। इसी के चलते एक दिन का वेतन काटने के लिए अकाउंटेंट को निर्देशित किया गया था। एसएसपी ने बताया 41 लाख 88 हजार 973 रुपये डीजीपी मुख्यालय के खाते में जमा कराए गए हैं। इनमें सर्वाधिक आरक्षीगण का एक दिन का वेतन 21 लाख 11 हजार 12 रुपये तथा अग्निशमन शाखा के 1 लाख 87 सौ रुपये शामिल हैं।..... लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारा दायित्व : एसएसपी..... एक दिन का वेतन देने के बाद एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी ने अच्छी तरह से कम से कम वह किया, जो हम कर सकते थे। कई लोगों ने खुद को भी विभिन्न तरीकों से इस लड़ाई में सम्मिलित किया है। यह कदम बेहद सराहनीय है। एसएसपी का कहना है कि महामारी के इस दौर में लोगों को पुलिस से बेहद उम्मीदें हैं। पुलिस का दायित्व है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरे।
कोरोना से जंग में गाजियाबाद पुलिस ने दिए 41.89 लाख